businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद, सेंसेक्स 45 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 31, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share market closes with mixed trend sensex down 45 points 337896मुंबई। देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.03 अंक गिरकर 38,645.07 पर और निफ्टी 3.70 अंक की मामूली तेजी के साथ 11,680.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.74 अंकों की बढ़त के साथ 38,704.84 पर खुला और 45.03 अंक या 0.12 फीसदी गिरकर 38,645.07 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,838.45 के ऊपरी व 38,562.21 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्माल कैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 58.45 अंकों की तेजी के साथ 16,881.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 93.64 अंकों की तेजी के साथ 17,193.20 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.95 अंक की मामूली गिरावट के साथ 11,675.85 पर खुला और 3.70 अंक या 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11,680.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार ने निफ्टी ने 11,727.65 के ऊपरी स्तर व 11,640.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 11 सेक्टरों -स्वास्थ्य सेवाएं (2.18 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.38 फीसदी), बिजली (1.28फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.11 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.04 फीसदी) में  तेजी रही

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- ऊर्जा (1.49 फीसदी), धातु (0.63 फीसदी), वित्त (0.24 फीसदी), बैंकिंग (0.16 फीसदी) और ऑटो (0.16फीसदी) प्रमुख रहे।

[@ बनना है बैंक पीओ.. तो ध्यान रखें ये बातें]


[@ ये फोटो देख घूम जाए हर किसी का दिमाग]


[@ नाैकरी मिलेगी पक्‍की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल ]