businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिवाली पर शेयर बाजार बंद

Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share market closed on diwali 350354मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार दिवाली के अवसर पर गुरुवार को बंद रहे। नियमित कारोबार के लिए शेयर बाजार 9 नवम्बर को खुलेंगे।

इससे पहले, बुधवार को भारतीय शेयर बाजार एक घंटे के विशेष सत्र के लिए खुला। इसे मुहूर्त सत्र कहा जाता है। यह विशेष सत्र संवत 2075 की शुरुआत का द्योतक है।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, विशेष सत्र के दौरान ऑटोमोबाइल, पूंजीगत वस्तुओं, तेल और गैस, बैंकिग और आईटी क्षेत्र के शेयरों में काफी लिवाली देखी गई।

शुरूआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले बढ़त दर्ज की गई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 35,301.88 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,302.25 तक उछला, लेकिन बाद में 245.77 अंक यानी 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 35,237.68 पर रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.40 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 10,598.40 पर बंद हुआ।

(आईएएनएस)

[@ मूलांक के अनुसार हो आपका पर्स, नहीं रहेगी धन की कमी]


[@ वीडियो : पक्का पहले नहीं देखी होगी यह ‘हाईटेक चोरी’]


[@ ऐसी महिलाओं के ही पैदा होते हैं जुडवां बच्चे!]