businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसक्स 84 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 33 अंक चढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share market close at green point sensex gain 84 nifty 33 points 396572मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि सत्र के आखिर में सेंसेक्स करीब 84 अंकों की बढ़त के साथ 37,481 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 33 अंक चढक़र 11,118 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 139.69 अंकों की गिरावट के साथ 37,257.55 पर खुला, लेकिन सत्र के आखिर में 83.88 अंकों यानी 0.22 फीसदी बढ़त के साथ 37,481.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,128.26 रहा, जबकि ऊपरी स्तर 37,576.37 रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी रही, जबकि नौ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में यस बैंक (6.04 फीसदी), इंडसइंड बैंक (5.69 फीसदी), हीरोमोटाकॉर्प (4.29 फीसदी), टाटा स्टील (4.15 फीसदी) और सनफार्मा (3.96 फीसदी) शामिल हैं।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रूप से एक्सिस बैंक (4.55 फीसदी), भारती एयरटेल (2.26 फीसदी), रिलायंस (1.23 फीसदी), एनटीपीसी (0.67 फीसदी) और मारुति (0.64 फीसदी) शामिल हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.35 अंकों की कमजोरी के साथ 11,034.05 पर खुला, लेकिन सत्र के आखिर में 32.60 अंकों यानी 0.29 फीसदी तेजी के साथ 11,118 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से गिरकर 10,999.40 पर आ गया, जबकि इसका ऊपरी स्तर 11,145 रहा।

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 97.36 अंकों यानी 0.72 फीसदी तेजी के साथ 13,643.38 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 42.44 अंकों यानी 0.34 फीसदी तेजी के साथ 12,692.18 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 प्रमुख सेक्टरों में से 15 में तेजी रही, जबकि चार सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में धातु (2.43 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.40 फीसदी), ऑटो (1.26 फीसदी), तेल व गैस (1.06 फीसदी) और स्वास्थ्य देखभाल (0.95फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.63 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.53 फीसदी), रियल्टी (0.24 फीसदी) और ऊर्जा सेक्टर (0.21 फीसदी) शामिल रहे।

(आईएएनएस)

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]