businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शंघाई व हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज आपस में जुडे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 shanghai, hongkong stock markets connect upलंदन। हांगकांग और शंघाई स्टॉक एक्सचेंजों के कारोबार को आपस में जो़डने की एक योजना को चीन के नियामकों ने सोमवार को मंजूरी दे दी। मंजूरी मिलने के बाद दोनों बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। हांगकांग एक्सचेंजेज एंड क्लियरिंग (एचकेई) को शंघाई के शेयर बजार से जोडने की योजना को हांगकांग-शंघाई स्टॉक कनेक्ट कहा जा रहा है। शेयर बाजारों के जुड जाने से दोनों बाजारों के निवेशक दोनों ही बाजारों में ट्रेड कर सकते हैं। दोनों बाजारों को व्यावहारिक रूप से 17 नवंबर को जोड दिया जाएगा। इस योजना को लंबे समय से मंजूरी का इंतजार था। पहले इसे अक्टूबर में शुरू की जाने की योजना थी, लेकिन गत महीने मंजूरी नहीं मिल पाने के कारण इसमें विलंब हो गया था। स्टॉक कनेक्ट को चीन के पूंजी बाजार के उदारीकरण में मील का एक महत्वपूर्ण पत्थर माना जा रहा है। चीन के नियामकों ने योजना को सोमवार को मंजूरी दी। हांगकांग का केंद्रीय बैंक माने जाने वाले हांगकांग मोनेटरी अथॉरिटी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसे मंजूरी मिलने की बेहद खुशी है। योजना को मंजूरी मिलने के बाद हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख संवेदी सूचकांक हैंगसैंग इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई। हैंगसैंग इंडेक्स सोमवार को 0.83 फीसदी या 194.46 अंकों की तेजी के साथ 23,744.7 पर बंद हुआ। शंघाई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 2.30 फीसदी तेजी के साथ 2,473.67 पर बंद हुआ।