businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महंगी घडियां लेकर भारत में उतरी सेवनफ्राइडे

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sevenfriday company came to india with exclusive storeमुंबई। ज्यूरिख की महंगी घडियां बनाने वाली कंपनी सेवनफ्राइडे भारतीय बाजार में उतर गई है। कंपनी का जून, 2015 तक करीब 1,500 इकाइयां बेचने का लक्ष्य है। सेवनफ्राइडे के निदेशक अनिरद्ध करनजेकर ने यहां कहा, कंपनी ने अभी तक ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए भारत में 100 घडियां बेची हैं।

अब कंपनी विशिष्ट स्टोर "एक्सेडो लक्जरिया" की दिल्ली में स्थापना कर भारतीय बाजार में उतर गई है। कंपनी देशभर में रिटेलरों से गठजोड का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि पहला स्टोर जून तक शुरू होगा। पहले चरण के तहत कंपनी पांच प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, अहमदबाद व बेंगलूर में अपनी उपस्थिति बढाएगी।

 हमारी रिटेलरों बातचीत चल रही है और एक साल के परिचालन में हमें 1,500 इकाइयों की बिक्री की उम्मीद है। कंपनी ने अभी तक अपनी पी-श्रृंखला की घडियां बेची हैं जिनकी कीमत 80,000 से 92,000 रूपए है। सेवनफ्राइडे का जून तक भारत में एम-श्रृंखला की घडियां भी उतारने का इरादा है।