businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 321 चढा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up by321 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। सेंसेक्स 321.32 अंकों की तेजी के साथ 26,429.85 पर और निफ्टी 99.70 अंकों की तेजी के साथ 7,879.40 पर बंद हुआ। बीएसई में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा। सेंसेक्स सुबह 325.63 अंकों की तेजी के साथ 26,434.16 पर खुला और 321.32 अंकों यानी 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 26,429.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,517.90 के ऊपरी और 26,368.94 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। ओएनजीसी (5.44 फीसदी), हिंडाल्को (4.69 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.94 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.92 फीसदी) और एलटी (2.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (1.67 फीसदी), इंफोसिस (1.09 फीसदी), टीसीएस (0.88 फीसदी), आईटीसी (0.51 फीसदी) और रिलायंस (0.39 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 117.25 अंकों की तेजी के साथ 7,896.95 पर खुला और 99.70 अंकों यानी 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 7,879.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 7,905.95 के ऊपरी और 7,856.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 103.59 अंकों की तेजी के साथ 9,376.08 पर और स्मॉलकैप 49.48 अंकों की तेजी के साथ 10,363.45 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। वाहन (2.17 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.14 फीसदी), तेल एवं गैस (1.94 फीसदी), बैंकिंग (1.78 फीसदी) और धातु (1.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (0.83 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.26 फीसदी) में गिरावट रही।