businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 67 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up by 67 pointsमुंबई। बुधवार को शेयर बाजारों में तेजी रही। बीएसई में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा। सेंसेक्स 67.13 अंकों की तेजी के साथ 21,276.86 पर और निफ्टी 30.70 अंकों की तेजी के साथ 6,328.65 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 70.63 अंकों की तेजी के साथ 21,280.36 पर खुला और 67.13 अंकों या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 21,276.86 पर बंद हुआ।

 दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,333.20 के ऊपरी और 21,176.16 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (2.70 फीसदी), कोल इंडिया (1.74 फीसदी), सिप्ला (1.72 फीसदी), एसबीआई (1.54 फीसदी) और मारूति सुजुकी (1.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा पावर (3.25 फीसदी), भारती एयरटेल (1.67 फीसदी), गेल इंडिया (1.21 फीसदी), आरआईएल (0.95 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.75 फीसदी)। निफ्टी 30.50 अंकों की तेजी के साथ 6,328.45 पर खुला और 30.70 अंकों या 0.49 फीसदी तेजी के साथ 6,328.65 पर बंद हुआ।

 दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,336.25 के ऊपरी और 6,287.80 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 61.92 अंकों की तेजी के साथ 6,627.51 पर और स्मॉलकैप 30.65 अंकों की तेजी के साथ 6,546.44 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.95 फीसदी), बैंकिंग (1.47 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.13 फीसदी), धातु (0.68 फीसदी) और बिजली (0.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। चार सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.36 फीसदी), वाहन (0.23 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.15 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.15 फीसदी) में गिरावट रही।