businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 665 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 665 points 366401मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को जोरदार तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 665.44 अंकों की तेजी के साथ 36,256.69 पर और निफ्टी 179.15 अंकों की तेजी के साथ 10,830.95 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 214.26 अंकों की तेजी के साथ 35,805.51 पर खुला और 665.44 अंकों या 1.87 फीसदी तेजी के साथ 36,256.69 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,278.13 के ऊपरी स्तर और 35,740.07 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (4.64 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.99 फीसदी), इंफोसिस (3.41 फीसदी), रिलायंस (2.70 फीसदी) और कोटक बैंक (2.60 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे - यस बैंक (2.56 फीसदी), एचसीएल टेक (1.17 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.00 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.27 फीसदी) और कोल इंडिया (0.13 फीसदी)।
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 60.61 अंकों की तेजी के साथ 14,560.09 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 110.83 अंकों की तेजी के साथ 13,926.22 पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.75 अंकों की तेजी के साथ 10,690.55 पर खुला और 179.15 अंकों या 1.68 फीसदी तेजी के साथ 10,830.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,838.05 के ऊपरी और 10,678.55 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (2.13 फीसदी), ऊर्जा (2.10 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.87 फीसदी), तेल और गैस (1.73 फीसदी) और बैंकिंग (1.70 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,423 शेयरों में तेजी और 1,144 में गिरावट रही, जबकि 136 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]