businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, 66 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी सपाट बंद

Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 66 points nifty closes flat 388788मुंबई। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों में उतार-चढ़ाव बना रहा। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 66.40 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 39,112.74 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी 11,691.45 पर सपाट बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.22 अंकों की तेजी के साथ 39,176.56 पर खुला और 39,435.80 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर दिनभर के कारोबार के दौरान 38,881.05 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी सत्र के आरंभ में 52.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,744.45 पर खुला और पिछले सत्र के मुकाबले बगैर किसी खास बदलाव के 11,691.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,802.50 जबकि निचला स्तर 11,625.10 रहा।

हालांकि बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल कैप-सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। मिड-कैप सूचकांक 99.85 यानी 0.69 फीसदी गिरावट के साथ 14,443.05 पर रहा। वहीं, स्मॉल-कैप सूचकांक 193.67 अंकों यानी 1.37 फीसदी गिरावट के साथ 13,919.11 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी रही जबकि 15 में गिरावट दर्ज की गई। सर्वाधिक तेजी वाले सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील (4.60 फीसदी), कोटक बैंक (2.44 फीसदी), एनटीपीसी (1.58 फीसदी), पावरग्रिड (1.57 फीसदी) और एचडीएफसी (1.11 फीसदी) शामिल रहे।

 सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक (5.54 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.31 फीसदी), हीरोमोटरकार्प (2.25 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.82 फीसदी) और एमएंडएम (1.71 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 के सूचकांकों में गिरावट रही, जबकि छह सेक्टरों में बढ़त दर्ज की गई।

बीएसई के जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, उनमें हेल्थकेयर (1.29 फीसदी), ऑटो (1.00 फीसदी), दूरसंचार (0.98 फीसदी), औद्योगिक (0.98 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.64 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में रियल्टी (1.20 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.87 फीसदी), धातु (0.55 फीसदी), बिजली (0.46 फीसदी) और युटिलिटीज (0.23 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,926 प्रतिभूतियों में कारोबार हुआ जिनमें से 762 में तेजी रही और 2,036 में मंदी जबकि 128 में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया।
(आईएएनएस)

[@ बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]