businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 46 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 46 points 320520मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 46.64 अंकों की तेजी के साथ 35,739.16 पर और निफ्टी 13.85 अंकों की तेजी के साथ 10,856.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 142.92 अंकों की तेजी के साथ 35,835.44 पर खुला और 46.64 अंकों या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 35,739.16 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,877.41 के ऊपरी और 35,715.96 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 0.46 अंकों की गिरावट के साथ 16,077.51 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.21 अंकों की गिरावट के साथ 17,028.87 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 44.65 अंकों की तेजी के साथ 10,887.50 पर खुला और 13.85 अंकों या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 10,856.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,893.25 के ऊपरी और 10,842.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार प्रौद्योगिकी (1.29 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.94 फीसदी), स्वास्थ्य (0.58 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं  (0.57 फीसदी) और ऊर्जा (0.35 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में दूरसंचार (1.26 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.66 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.42 फीसदी) उद्योग (0.42 फीसदी) और धातु (0.38 फीसदी) में शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ आज भी इनकी खूबसूरती के कायल हैं लोग ]


[@ इस साल लाॅन्च होंगी मारूति की ये 5 कारें]


[@ रोंगटे खडे कर देगा ये वीडियो, कमजोर दिलवाले ना देखें]