businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 453 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 453 points 354119मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 453.46 अंकों की तेजी के साथ 36,170.41 पर और निफ्टी 129.85 अंकों की तेजी के साथ 10,858.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 280.34 अंकों की तेजी के साथ 35,997.29 पर खुला और 453.46 अंकों या 1.27 फीसदी तेजी के साथ 36,170.41 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,253.85 के ऊपरी स्तर और 35,946.24 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। बजाज-ऑटो (4.68 फीसदी), कोटक बैंक (4.24 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.32 फीसदी), वेदांत (3.19 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (2.97 फीसदी) मं सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - पॉवरग्रिड (1.55 फीसदी), ओएनजीसी (1.33 फीसदी), एनटीपीसी (1.05 फीसदी), इंफोसिस (1.01 फीसदी) और टीसीएस (0.87 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 92.53 अंकों की तेजी के साथ 14,955.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 31.44 अंकों की तेजी के साथ 14,321.44 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 79.85 अंकों की तेजी के साथ 10,808.70 पर खुला और 129.85 अंकों या 1.21 फीसदी तेजी के साथ 10,858.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,883.05 के ऊपरी और 10,782.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.01 फीसदी), बैंकिंग (1.75 फीसदी), वित्त (1.66 फीसदी), ऊर्जा (1.48 फीसदी) और रियल्टी (1.40 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.00 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.73 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.70 फीसदी) और बिजली (0.53 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,318 शेयरों में तेजी और 1,298 में गिरावट रही, जबकि 142 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ क्या आपको पता है मोदी का ये Secret!]


[@ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह]


[@ राशि के अनुसार करें महादेव की पूजा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी ]