businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 416 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 416 points 317501मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 416.27 अंकों की तेजी के साथ 35,322.38 पर और निफ्टी 121.80 अंकों की तेजी के साथ 10,736.15 पर बंद हुआ।  
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 177.7 अंकों की तेजी के साथ 35,083.81 पर खुला और 416.27 अंकों या 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 35,322.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,416.03 के ऊपरी और 34,926.08 के निचले स्तर को छुआ।  
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 38.93 अंकों की गिरावट के साथ 16,013.81 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 98.27 अंकों की गिरावट के साथ 17,249.45 पर बंद हुए।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 55.75 अंकों की तेजी के साथ 10,670.10 पर खुला और 121.80 अंकों या 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 10,736.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,763.80 के ऊपरी और 10,620.40 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के 19 में से 8 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.91 फीसदी), वित्त (1.71 फीसदी), तेल और गैस (1.17 फीसदी), ऊर्जा  (0.80 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.97 फीसदी), रियल्टी (0.85 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.83 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.63 फीसदी) और औद्योगिक (0.58 फीसदी)।

[@ ...जब सेल्फी लेते वक्त लडक़ी को दिखा ऐसा नजारा, उड़े होश]


[@ यह है LaFerrari की 500वीं कार, हर मायने में खास]


[@ रोज बच्चों से कहना न भूलें ये 5 बातें ]