businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 40 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 40 points 320092मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39.80 अंकों की तेजी के साथ 35,483.47 पर और निफ्टी 19.30 अंकों की तेजी के साथ 10,786.95 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28.92 अंकों की तेजी के साथ 35,472.59 पर खुला और 39.80 अंकों या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 35,483.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,704.84 के ऊपरी और 35,444.49 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिलाजुला असर रहा। मिडकैप सूचकांक 0.09 अंकों की गिरावट के साथ 16,007.58 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 86.24 अंकों की तेजी के साथ 16,973.37 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 14.2 अंकों की तेजी के साथ 10,781.85 पर खुला और 19.30 अंकों या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 10,786.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,850.55 के ऊपरी और 10,777.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.56 फीसदी), उपभोक्टा टिकाऊ वस्तुएं (1.03 फीसदी), स्वास्थ्य (0.51 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.41 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में रियल्टी (0.71 फीसदी), धातु (0.35 फीसदी), तेल एवं गैस (0.22 फीसदी), ऊर्जा (0.18 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.10 फीसदी) में गिरावट रही।

(आईएएनएस)

[@ महाभारत की ये बातें कर देंगी आपको हैरान]


[@ 4 आसान उपायोंके साथ सीखें अंग्रेजी]


[@ देर तक सोते हैं तो सावधान, हो सकती हैं ऐसी बीमारियां]