businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 33 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 33 points 356754मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 33.29 अंकों की तेजी के साथ 35,962.93 पर और निफ्टी 13.90 अंकों की तेजी के साथ 10,805.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.55 अंकों की तेजी के साथ 35,960.19 पर खुला और 33.29 अंकों या 0.09 फीसदी तेजी के साथ 35,962.93 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,019.02 के ऊपरी स्तर और 35,813.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 29.25 अंकों की तेजी के साथ 15,192.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 4.07 अंकों की तेजी के साथ 14,501.76 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,784.50 पर खुला और 13.90 अंकों या 0.13 फीसदी तेजी के साथ 10,805.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,815.75 के ऊपरी और 10,752.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (3.08 फीसदी), तेल और गैस (1.74 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.98 फीसदी), ऊर्जा (0.95 फीसदी) और बिजली (0.93 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के सर्वाधिक गिरावट वाले पांच सेक्टरों में स्वास्थ्य (0.81 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.69 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.31 फीसदी), उद्योग (0.28 फीसदी) और वित्त (0.17 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी]


[@ घरेलू उपाय:कील मुंहासों से पाएं छुटकारा ]


[@ चाहिए तरक्की तो कुछ इस तरह बनाएं अपना CV]