businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 321 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी में 100 अंकों की बढ़त

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 321 points nifty rises by 100 points 422283मुंबई। मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुझान बना रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 321 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 41,600 से ऊपर बंद हुआ और निफ्टी करीब 100 अंक चढ़कर 12,282 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 320.62 अंकों यानी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 41,626.64 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले 34.25 अंकों की बढ़त के साथ 41,340.27 पर खुला और 41,649.29 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 41,328.45 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 99.70 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 12,282.20 पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी 16.05 अंकों की तेजी के साथ 12,198.55 पर खुला और 12,289.90 तक उछला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,195.25 रहा।

बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 183.77 अंकों यानी 1.23 फीसदी बढ़त के साथ 15,182.40 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक 198.07 अंकों यानी 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 13,984.76 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी रही जबकि नौ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच प्रमुख शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (4.43 फीसदी), टाटा स्टील (3.68 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.99 फीसदी), एलएंडटी (2.66 फीसदी) और रिलायंस (1.78 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में बजाज ऑटो (0.90 फीसदी), टीसीएस (0.57 फीसदी), नेस्लेइंडिया (0.36 फीसदी), इन्फोसिस (0.30 फीसदी) और एशियन पेंट (0.20 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों के सूचकांक में बढ़त रही जबकि दो में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में आधारभूत सामग्री (2.94 फीसदी), धातु (2.65 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.15 फीसदी), औद्योगिक (2.11 फीसदी) और ऊर्जा (1.28 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों के सूचकांकों में आईटी (0.18 फीसदी), और टेक (0.15 फीसदी) शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]


[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]


[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]