businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 248 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 248 points 384722मुंबई । देश के शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का रुझान रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसक्स 248.57 अंकों यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 39,683.29 पर बंद हुआ। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 80.65 अंकों यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 11,924.75 पर बंद हुआ।  

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 101.51 अंकों की मजबूती के साथ 39,536.23 पर खुला और 248.57 अंकों यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 39,683.29 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,821.94 के ऊपरी और 39,353.16 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ुसबह 11.4 अंकों की बढ़त के साथ 11,855.50 पर खुला और 80.65 अंकों यानी 0.68 फीसदी तेजी के साथ 11,924.75 पर बंद हुआ। निफ्टी कारोबार के दौरान 11,957.15 के ऊपरी स्तर को छुआ, जबकि इसका निचला स्तर 11,812.40 रहा।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 168.71 अंकों यानी 1.13 फीसदी तेजी के साथ 15,113.95 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 259.61 अंकों यानी 1.77 फीसदी तेजी के साथ 14,959.17 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 में तेजी रही, जबकि पांच में गिरावट दर्ज की गई।

सर्वाधिक तेजी वाले प्रमुख सेक्टरों में पूंजीगत वस्तु (3.06 फीसदी), बिजली (2.89 फीसदी), औद्योगिक (2.44 फीसदी), युटिलिटी(2.34 फीसदी) और धातु (2.21 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के जिन सेक्टरों में गिरावट रही, उनमें ऊर्जा (0.82 फीसदी), स्वास्थ्य देखभाल (0.26 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.18 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.07 फीसदी) और दूरसंचार (0.06 फीसदी) शामिल रहे। (आईएएनएस)

[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]


[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]