businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 169 अंकों की बढ़त, निफ्टी 11,900 के ऊपर बंद हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 169 points nifty closes above 11900 386923मुंबई। देश के शेयर बाजार में सोमवार को सकारात्मक कारोबारी रुझान देखने को मिला और बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 168.62 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 39,784.52 पर बंद हुआ। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 52.05 अंकों यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 11,922.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 171.43 अंकों की मजबूती के साथ 39,787.33 पर खुला और कारोबार के दौरान 39,979.48 तक उछला। सेंसेक्स का निचला स्तर 39,619.97 रहा।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 64.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,934.90 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,975.05 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 11,871.75 रहा।

बीएसई के मिड-कैप सूचकांक में तेजी बनी रही, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। मिड-कैप सूचकांक 16.69 अंकों यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 14,923.07 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 72.50 अंकों यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 14,584.59 पर रहा।

बीएसई के 15 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि चार में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.78 फीसदी), टेक (1.61 फीसदी), फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (1.10 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.74 फीसदी) और दूरसंचार (0.61 फीसदी) शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश]