businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 157 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी उछला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 157 points nifty uptrend 390237मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगतार दूसरे दिन तेजी का माहौल बना रहा। हालांकि, कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई लेकिन सत्र के आखिर में बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 157.14 अंकों यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 39,592.08 पर बंद हुआ।

एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 51.10 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 11,847.55 पर रहा। धातु क्षेत्र के शेयरों में जबरदस्त तेजी का रुझान देखने को मिला। देश में मानसून की प्रगति से तेजी के रुझान को सपोर्ट मिला।

बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 39,379.13 पर खुलने के बाद 39,319.64 तक फिसला, लेकिन उसके बाद रिकवरी दर्ज की गई। सेंसेक्स दिनभर के कारोबार के दौरान 39,674.22 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 157.14 अंकों यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 39,592.08 पर बंद हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,434.94 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी कमजोरी के साथ 11,768.15 पर खुला और 11,757.55 तक फिसला। मगर बाद में संभलकर कारोबार के दौरान 11,871.85 तक उछला। सत्र के आखिर में निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 51.10 अंकों यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 11,847.55 पर बंद हुआ। निफ्टी पिछले सत्र में 11,796.45 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी रही जबकि 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में वीईडीएल (4.40 फीसदी), पावरग्रिड (4.12 फीसदी), सनफार्मा (3.56 फीसदी), यस बैंक (2.77 फीसदी) और टाटा स्टील (2.59 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सर्वाधिक गिरावट वाले शेयरों में इन्फोसिस (1.12 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.02 फीसदी), भारती एयरटेल (0.89 फीसदी), टेक महिंद्रा (0.87 फीसदी) और मारुति (0.68 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 124.81 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 14,799.20 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 66.34 अंकों यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 14,174.83 पर रहा।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में तेजी रही जबकि छह सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में धातु (2.88 फीसदी), पावर (2.16 फीसदी), युटिलिटीज (1.83 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.63 फीसदी) और रियल्टी (1.48 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी), टेक (0.60 फीसदी), दूरसंचार (0.25 फीसदी), एमएफसीजी (0.03 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स  (0.01 फीसदी)और इनर्जी (0.01 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,884 प्रतिभूतियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,539 में तेजी रही जबकि 1,160 में गिरावट दर्ज की गई और सत्र के आखिर में 185 प्रतिभूतियों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया।
(आईएएनएस)

[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]