businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रही गिरावट, सेंसेक्स 289 अंक लुढक़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex slips to 289 points 387736मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 289.29 अंकों यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 39,452.07 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी कारोबार के अंत में 90.75 अंकों यानी 0.76 फीसदी लुढक़कर 1,823.30 पर रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,797 पर खुला और सत्र के आखिर में 289.29 अंकों यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 39,452.07 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,799.90 रहा जबकि निचला स्तर 39,363.45 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,741.36 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सत्र के आरंभ में कमजोरी के साथ 11,910.10 पर खुला और 11,911.85 तक गया, लेकिन इसके बाद गिरावट आ गई। निफ्टी सत्र के अंत में पिछले सत्र से 90.75 अंकों यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 11,823.30 पर बंद हुआ। निफ्टी पिछले सत्र में 11,914.05 पर बंद हुआ था।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 151.98 अंक यानी 1.02 फीसदी लुढक़र कर 14,720.99 पर बंद हुआ।

बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक भी पिछले सत्र के मुकाबले 110.45 अंकों यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 14,365.93 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में गिरावट दर्ज की गई जबकि एक सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुआ।

सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में  रियल्टी (2.11 फीसदी), टेलीकॉम  (1.62 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.33 फीसदी), ऑटो (1.05 फीसदी) और फाइनेंस  (1.02 फीसदी) शामिल हैं।  वहीं, कैपिटल गुड्स सेक्टर के सूचकांक में 0.21 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
(आईएएनएस)

[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]