businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई की घोषणा के बाद 31000 से नीचे फिसला सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex slips below 31000 after rbi announcement 438161मुंबई़ । कोरोना महामारी से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को कई उपायों की घोषणा की गई। मगर, इस घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार में कोई उत्साह नहीं दिखा और सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान बनाई उंचाई से फिसलकर 31000 के नीचे आ गया। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स मध्यान्ह 12.02 बजे पिछले सत्र से 378.51 अंकों यानी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 30981.12 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफटी 101 अंकों यानी 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 9093.80 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 1054.07 अंकों के जोरदार उछाल के साथ और 31656.68 पर खुला और 31711.70 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 30976.58 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 330.65 अंकों की तेजी के साथ 9323.45 पर खुला और 9324 तक उछला। हालांकि कारोबार के दौरान निफटी का निचला स्तर 9105.10 रहा।

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटन के लिए राहत पैकेजों की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा।

सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी ने भी 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाई। मगर, आबीआई की घोषणा के बाद निवेशकों में कोई खास उत्साह नहीं दिखा, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सत्र के दौरान बनाई उंचाइयों पर नहीं टिक पाए। (आईएएनएस)

[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]