businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 400 अंक लुढक़ा, निफ्टी में 130 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex slips 400 points nifty down 130 points 396827मुंबई। कमजोर विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा का गोता लगाते हुए 36,607 तक गिर गया।  निफ्टी भी 130 अंक लुढक़ कर 10,848.95  पर आ गया।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मोर्चे पर फिर खटास आ जाने से एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर चीनी वस्तुओं के आयात पर नया शुल्क लगाने की चेतावनी दी है।

बाजार विश£ेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव को लेकर शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट आई।

हालांकि भारतीय शेयर बाजार में बाद में थोड़ी रिकवरी आई। पूर्वाह्न 11.17 बजे में सेंसेक्स 295.57 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 36,722.75 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 94.85 अंकों यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 10,885.15 पर कारोबार कर रहा था।

 बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में 98.21 अंकों की कमजोरी के साथ 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 36,920.11 पर खुला और कारोबार के दौरान 410 अंक लुढक़ कर 36,607.41 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,018.32 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी करीब 50 अंकों की कमजोरी के साथ 10,930.30 पर खुला और 10,935.35 तक उछला, लेकिन जल्द ही 131 अंकों का गोता लगाते हुए 10,848.95 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 10,980 पर बंद हुआ था।

(आईएएनएस)

[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]


[@ T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...]


[@ नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...]