businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex slips 400 points nifty down 100 points 394318मुंबई।घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में 100 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई लेकिन बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण जल्द की बिकवाली का दबाव बढ़ गया। दोपहर करीब 12.09 बजे सेंसक्स पिछले सत्र से 377.61 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 38,519.85 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 112.75 अंकों यानी 0.97 फीसदी लुढ़क कर 11,484.15 पर कारोबार कर रहा था।

कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 161.27 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,058.73 पर खुला मगर उसके बाद कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण सूचकांक में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,496.06 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफट्ी भी पिछले सत्र के मुकाबले 31.05 अंकों की तेजी के साथ 11,627.95 पर खुला और 11,640.35 तक उछला लेकिन बाद में निफ्टी 11,472.20 तक लुढ़क गया।
(आईएएनएस)

[@ ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश]


[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]