businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में दूसरे दिन गिरावट जारी, 200 अंक फिसला सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex slips 200 points 387435मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कमजोर कारोबारी रुझान के चलते गिरावट जारी रही। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसला और निफ्टी भी 11,850 से नीचे आ गया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 अंकों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न 10.56 बजे पिछले सत्र से 181.68 अंकों यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 39,575.13 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे कमजोरी के साथ 39,679.35 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान करीब 228 अंक लुढककर 39,528.77 के स्तर पर आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 39,724.47 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,756.81 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 अंकों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 54.25 अंकों यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 11,851.35 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी कमजोरी के साथ 11,873.90 पर खुला और 11,835.20 तक फिसला। निफ्टी का उपरी स्तर शुरुआती कारोबार के दौरान 11,897.40 रहा जोकि पिछले सत्र की क्लोजिंग 11,906.20 से नीचे ही था।

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का घरेलू बाजार पर असर दिखा।

(आईएएनएस)

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]