businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में दिखा बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 186 अंक फिसला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex slips 186 points 389068मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का दबाव बढऩे के कारण शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 186 अंक फिसलकर 39,400 अंक के करीब आ गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी गिरावट रही। पिछले सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।

 बंबई स्टॉक एक्सचेंच यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न 9.36 बजे पिछले सत्र से 145.01 अंकों यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 39,456.62 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,608.25 पर खुला और 39,617.95 तक उछला, लेकिन उसके बाद बिकवाली का दबाव आने के कारण करीब 186 अंक लुढककर 39,415.06 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,601.63 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 36.00 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 11,795.75 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी कमजोरी के साथ 11,827.60 पर खुला और 11,827.95 तक उठा, लेकिन इसके बाद गिरावट आ गई और सूचकांक फिसलकर 11,776.55 पर आ गया। निफ्टी पिछले सत्र में 11,831.75 पर बंद हुआ था।

 भारतीय मुद्रा रुपये में भी डॉलर के मुकाबले कमजोरी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की कमजोरी के साथ 69.69 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था। इससे पहले रुपया पिछले सत्र से 31 पैसे की कमजोरी के साथ 69.75 पर खुला था।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र में रही तेजी के कारण देसी मुद्रा पर दबाव आया है।
(आईएएनएस)

[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]