businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में कारोबारी सुस्ती जारी, सेंसेक्स 180 अंक फिसला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex slips 180 points 387627नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कारोबारी सुस्ती बनी रही और शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा फिसला। निफ्टी में भी सुस्ती बनी हुई थी।  

बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न 9.49 बजे पिछले सत्र से 172.37 अंकों (.43 फीसदी) की गिरावट के साथ 39,568.99 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,797 पर खुला और 39,799.90 तक उछला, लेकिन उसके बाद बिकवाली का दबाव आने के कारण करीब 180 अंक लुढक़कर 39,5561.28 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,741.36 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पूर्वाह्न 9.55 बजे पिछले सत्र से 54.95 अंकों (.46 फीसदी) की गिरावट के साथ 11,859.10 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी कमजोरी के साथ 11,910.10 पर खुला और 11,911.85 तक उठा, लेकिन इसके बाद गिरावट आ गई और सूचकांक शुरूआती घंटे के कारोबार के दौरान 11,849.55 तक फिसला। निफ्टी पिछले सत्र में 11,914.05 पर बंद हुआ था।
(आईएएनएस)

[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]