businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारी उतार-चढ़ाव के बीच 15 अंक फिसलकर बंद हुआ सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex slips 15 points in heavy volatility 387549मुंबई। देश के शेयर बाजार में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के आखिर में सेंसेक्स में 15 अंकों की मामूली गिरावट रही जबकि निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 15.45 अंकों यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 39,741.36 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स सुबह कमजोरी के साथ 39,679.35 पर खुला और कारोबार के दौरान 295 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 39,461.27 के स्तर पर आ गया। हालांकि दैनिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,800.81 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,756.81 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 7.85 अंकों यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 11,914.05 पर बंद हुआ।

इससे पहले निफ्टी कमजोरी के साथ 11,873.90 पर खुला और 11,817.05 तक  फिसला। दैनिक कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 11,931.35 रहा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,906.20 पर बंद हुआ था।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक 49.49 अंकों यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 14,872.97  पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले 72.34 अंकों यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 14,476.38 पर रहा।

बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से आठ में तेजी रही जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई। जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा तेजी रही उनमें रियल्टी (0.62 फीसदी), पावर (0.56 फीसदी), फाइनेंस (0.32 फीसदी), कंज्यूमर ड्यरेबल्स (0.30 फीसदी) और युटिलिटी (0.23 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई के जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही उनमें आईटी (0.78 फीसदी), टेक (0.57 फीसदी), ऑटो (0.44 फीसदी), एनर्जी (0.38 फीसदी) और हेल्थकेयर (0.28 फीसदी) शामिल हैं।

(आईएएनएस)

[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]