businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 131 अंक फिसलकर 30000 से नीचे बंद हुआ, निफ्टी में बढ़त

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex slipped 131 points to close below 30000 435636मुंबई। कोरोना के कहर से आर्थिक मंदी की आशंकाओं के चलते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरूआती बढ़त के बाद कारोबारी रुझान शिथिल पड़ गया। रेपो रेट में बड़ी कटौती के बावजूद सेंसेक्स 131 अंक टूटकर 30000 के नीचे बंद हुआ, हालांकि निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 8660 पर रूका। सेंसेक्स पिछले सत्र से 131.18 अंकों यानी 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 29,815.59 पर जबकि निफ्टी 18.80 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 8,660.25 पर बंद हुआ।

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में होने वाले आर्थिक नुकसान के लिए सरकार की ओर से राहत पैकेज के एलान के बाद शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने भी रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती के साथ-साथ अन्य राहत के उपायों की घोषणा की, जिसकी उम्मीदों से सुबह से ही बाजार में तेजी बनी हुई थी। लेकिन केंद्रीय बैंक ने कोरोनावायरस के प्रकोप से देश की वार्षिक आर्थिक विकास दर पर असर पड़ने की आशंका जताई जिससे घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 801.40 अंकों की तेजी के साथ 30,747.81 पर खुला और 31126.03 तक उछला, हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 29346.99 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 307.65 अंकों की बढ़त के साथ 8949.10 पर खुला और 9038.90 तक उछला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 8522.90 रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती की जबकि रिवर्स रेपो रेट में 90 आधार अंकों की कटौती की गई है।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 30.33 अंकों यानी 0.29 फीसदी की कमजोरी 10,537.86 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 26.79 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 9,497.24 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी छह सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि 13 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (0.96 फीसदी), मेटल (0.47 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.28 फीसदी), पावर (0.25 फीसदी) और आईटी (0.19 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (5.18 फीसदी), ऑटो (2.35 फीसदी), तेल एवं गैस (1.50 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.89 फीसदी) और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (0.81 फीसदी) शामिल रहे। (आईएएनएस)

[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]