businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 52 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex rises by 52 points 399528मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52.16 अंकों की तेजी के साथ 37,402.49 पर और निफ्टी 6.10 अंकों की तेजी के साथ 11,053.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 135.59 अंकों की तेजी के साथ 37,485.92 पर खुला और 52.16 अंकों या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 37,402.49 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,718.88 के ऊपरी और 37,358.49 के निचले स्तर को छुआ।     
      
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 27.30 अंकों की तेजी के साथ 13,518.20 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 64.57 अंकों की तेजी के साथ 12,649.16 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 11,094.80 पर खुला और 6.10 अंकों या 0.06 फीसदी तेजी के साथ 11,053.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,146.90 के ऊपरी और 11,037.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.57 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.18 फीसदी), औद्योगिक (0.68 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.56 फीसदी) और ऊर्जा (0.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - तेल और गैस (0.59 फीसदी), वाहन (0.57 फीसदी), धातु (0.34 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.31 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.16 फीसदी)।
(आईएएनएस)

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]