businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex rises 300 points nifty also rises 407113नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स करीब 300 अंकों की बढ़त के साथ खुला। निफ्टी ने भी 74 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। विदेशी बाजारों से मिले सकरात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी का रुझान दिखा। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली बढ़त के साथ 70.88 पर खुला।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 172.51 अंकों यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 38,279.38 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.85 अंकों यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 11,352.85 पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले सुबह नौ बजे सेंसेक्स तकरीबन 300 अंकों की तेजी के साथ 38,401.49 पर खुला और 38,403.54 तक उछला। इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,258.08 रहा जबकि पिछले सत्र में यह 38,106.87 पर बंद हुआ था।

निफ्टी भी 74 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ के साथ 11,388.45 पर खुला और 11,400.30 तक उछला। आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,345.75 रहा जबकि यह पिछले सत्र में 11,314 पर बंद हुआ था। (आईएएनएस)

[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार]


[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]