businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार

Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex nifty traded with red mark 413095मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कमजोर कारोबारी रुझान के कारण शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स पूर्वाह्न् 9.55 बजे 8.77 अंकों की नरमी के साथ 40,314.84 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 5.60 अंक फिसलकर 11,902.55 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे 7.11 अंकों की गिरावट के साथ 40,216.50 पर खुला और 40,385.61 तक उछला जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान 40,192.81 तक गिरा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी कमजोरी के साथ 11,879.20 पर खुला और 11,920.30 तक उछला, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 11,864.50 रहा। निफ्टी पिछले सत्र में 11,908.15 पर बंद हुआ था। (आईएएनएस)

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]