businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex nifty trade with green mark 432595मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स 38,700 के ऊपर तक जबकि निफ्टी करीब 11,340 तक उछला। हालांकि, बाद में दोनों प्रमुख सूचकांकों में तकरीबन सपाट स्तर पर कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.57 बजे पिछले सत्र से 18.45 अंकों की बढ़त के साथ 38,427.93 पर बना हुआ था, जबकि निफ्टी में पिछले सत्र के मुकाबले महज दो अंकों की बढ़त के साथ 11,253 पर कारोबार चल रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले पिछले सत्र से 194.77 अंकों की बढ़त के साथ 38,604.25 पर खुला और 38,708.87 तक चढ़ा जबकि बाद में ऊंचे स्तर से फिसलकर 38,424.07 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 55.05 अंकों की तेजी के साथ 11,306.05 पर खुला और 11,339.95 तक उछला। हालांकि, कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,249.45 रहा। (आईएएनएस)

[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]