businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख, सेंसेक्स, निफ्टी में रही बढ़त

Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex nifty rise for third consecutive day 394079मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख कायम रहा, हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान नरमी देखने को मिली, लेकिन बाद में वापस तेजी का रुझान बना रहा जिससे सेंसेक्स 39,200 से ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 11,690 के करीब रहा।

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 84.60 अंकों की बढ़त के साथ 39,215.64 पर बंद हुआ। एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 24.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,687.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.06 अंकों की मजबूती के साथ 39,171.10 पर खुला और कारोबार के दौरान 39,284.73 तक उछला। हालांकि सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 84.60 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 39,215.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,081.14 रहा।

सेंसेक्स के 15 शेयरों में तेजी रही जबकि 15 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में टेक महिंद्रा (2.31 फीसदी), एसबीआईएन (2.17 फीसदी), कोटक बैंक (2.02 फीसदी), एचसीएल टेक (2.02 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (1.85 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक (5.25 फीसदी), ओएनजीसी (1.64 फीसदी), भारती एयरटेल (1.41 फीसदी), मारुति (1.38 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.31 फीसदी) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,670.75 पर खुला और सत्र के आखिर में 24.90 अंकों यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 11,687.50 पर रहा। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,706.65 जबकि निचला स्तर 11,651.15 रहा।

हालांकि बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। मिड-कैप सूचकांक 22.56 अंकों यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 14,542.45 पर रहा जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 10.21 अंकों यानी 0.07 फीसदी की नरमी के साथ 13,716.33 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से आठ सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि 11 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में आईटी (0.86 फीसदी), टेक (0.77 फीसदी), एफएमसीजी (0.70 फीसदी), बैंक सूचकांक (0.52 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.43 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में ऑटो (1.01 फीसदी), युटिलिटी (0.81 फीसदी), तेल व गैस (0.74 फीसदी), एनर्जी (0.73 फीसदी) और टेलीकॉम (0.72 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,873 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,209 में तेजी रही जबकि 1,466 में मंदी दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 198 शेयर सपाट बंद हुए।
(आईएएनएस)

[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]