businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोरोनावायरस, खराब आर्थिक आंकड़ों के बावजूद सेंसेक्स, निफ्टी में रही बढ़त (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex nifty rise despite poor economic data 429930मुंबई। चीन में कोरोनावायरस के कहर से दुनियाभर में कारोबारी अनिश्चितता के माहौल और देश की खुदरा व थोक महंगाई दर में वृद्धि और औद्योगिक उत्पादन के खराब आंकड़ों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का विश्वास कायम रहने के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुए।

घरेलू कारकों और विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों से हालांकि भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लिवाली बढ़ने से इस बात का संकेत मिला कि भारत के आर्थिक विकास की रफ्तार पकड़ने के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले महज 115.89 अंकों यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 41,257.74 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले सिर्फ 15.10 अंकों यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 12,113.45 पर बंद हुआ।

हालांकि बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 242.61 अंकों यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 15,662.10 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 157.68 अंकों यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 14,682.65 पर रुक गया।

चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण कमजोर कारोबारी रुझानों के साथ सप्ताह की शुरुआत हुई। सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 162.23 अंकों की बढ़त के साथ 40,979.62 पर बंद हुआ और निफ्टी 66.85 अंक फिसलकर 12,031.50 पर ठहरा।

अगले दिन मंगलवार को बाजार में तेजी लौटी, जिससे सेंसेक्स पिछले सत्र से 236.52 अंकों की बढ़त के साथ 41,216.14 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 76.40 अंक चढ़कर 12,107.90 पर रुक गया।

तेजी का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा, जिसे विदेशी बाजारों के मजबूत संकेतों का सपोर्ट मिला और सेंसेक्स पिछले सत्र से 349.76 अंकों यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 41,565.90 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 93.30 अंकों यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 12,201.20 पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह के चौथे सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स 106.11 अंक फिसलकर 41,459.78 पर रुका। वहीं, निफ्टी भी 26.55 अंक नीचे आकर 12,174.65 पर ठहरा। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भी कमजोरी बनी रही और सेंसेक्स पिछले सत्र से 202.05 अंकों की गिरावट के साथ 41,257.74 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 61.20 अंक फिसलकर 12,113.45 पर बंद हुआ।

इस सप्ताह जारी हुए देश के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2019 में देश के औद्योगिक उत्पादन में 0.3 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, जनवरी 2020 में खुदरा महंगाई दर 7.59 फीसदी दर्ज की गई, जोकि तकरीबन छह साल का ऊंचा स्तर है। इसके अलावा, थोक महंगाई दर भी जनवरी में बढ़कर 3.10 फीसदी हो गई, जोकि बीते नौ महीनों का उच्चस्तर है। (आईएएनएस)

[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]


[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ योग की कुछ मुद्राएं इन रोगियों के लिए घातक]