businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मामूली कमजोरी के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex nifty closed with minor fluctuations in stock market 395479मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार छठे सत्र में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। हालांकि सत्र के आरंभ में बाजार में तेजी का रुझान देखने को मिला जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांकों में जबरदस्त उछाल आया, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर नहीं टिक पाई। पूरे सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 16.67 अंकों की गिरावट के साथ 37,830.98 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 19.15 अंक फिसल कर 11,252.15 पर रहा।

जुलाई सीरीज के डेरिवेटिव्स अनुबंधों की एक्सपायरी को लेकर शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। देश की प्रमुख ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजें जारी होने से पहले कंपनी के शेयरों में मंदी का रुझान रहा। बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 4.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि कारोबार के आरंभ में मजबूती के साथ 37,935.02 पर खुला और 38,169.87 तक उछला, लेकिन सत्र के आखिर में सेंसेक्स 16.67 अंकों यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 37,830.98 पर बंद हुआ जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,775.51 रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,847.65 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही जबकि 14 शेयरों में गिरावट रही।

सेंसेक्स के सबसे अधिक तेजी वाले शेयरों में वीईडीएल (3.82 फीसदी), सनफार्मा (2.69 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.26 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.72 फीसदी) और टीसीएस (1.51 फीसदी ) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे अधिक गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (4.56 फीसदी), बजाज फाइनेंस (3.95 फीसदी), रिलायंस (2.11 फीसदी), यस बैंक (1.68 फीसदी) और एनटीपीसी (1.37 फीसदी ) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी तेजी के साथ 11,290.40  पर खुला और 11,361.40 तक उछला लेकिन सत्र के आखिर में 19.15 अंकों यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 11,252.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,239.35 रहा, जबकि पिछले सत्र में निफ्टी 11,271.30 पर बंद हुआ था।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 73.12 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 13,782.89 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 12.22 अंकों यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 13,031.35 पर रहा।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में आठ में तेजी रही जबकि 11 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई।

सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में हेल्थकेयर (1.61 फीसदी), आईटी (0.77 फीसदी), टेक (0.75 फीसदी), बैंक (0.34 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.34 फीसदी) शामिल रहे।

सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में एनर्जी (1.91 फीसदी), तेल व गैस (1.28 फीसदी), धातु (0.83 फीसदी), औद्योगिक (0.60 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.49 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,809 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,167 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,450 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 192 शेयरों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया।
(आईएएनएस)

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]