businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार के आर्थिक एजेंडे से बाजार खुश, सेंसेक्स-निफ्टी ने रचे नए रिकॉर्ड

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex nifty boom high on modi govt economic agendaनई दिल्ली। शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला सोमवार तीसरे दिन भी जारी रहा। मोदी सरकार के निवेशक अनुकूल आर्थिक एजेंडे से उत्साहित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 183.75 अंक की बढत के साथ 25,580.21 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 71 अंक की बढत के साथ 7,654.60 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। बजाज ऑटो, कोल इंडिया और एलएंडटी सहित सेंसेक्स के 20 शेयरों में लाभ रहा।

बंबई शेयर बाजार के विभिन्न खंडों के सूचकांकों में 12 में से 10 लाभ के साथ बंद हुए। इस दौरान निवेशकों की पूंजी में एक लाख करो़ड रूपये का इजाफा हुआ। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज भारत को फिर से वृद्धि की राह पर लाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा सरकार का लक्ष्य महंगाई पर काबू पाने का है। बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, राष्ट्रपति के अभिभाषण में सकारात्मक बातें सामने आईं। इसमें संकेत दिया गया है कि वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए आर्थिक सुधारों को आगे बढाया जाएगा।

पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स में 775 अंक की बढत दर्ज हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने सोमवार को पहली बार 7,600 अंक का स्तर पार किया और यह कारोबार के दौरान 7,673.70 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। अंत में निफ्टी 71.20 अंक या 0.94 प्रतिशत के लाभ के साथ नए रिकार्ड स्तर 7,654.60 अंक पर बंद हुआ। गत शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,283.04 करोड रूपये की लिवाली की। इस तरह 2014 में अब तक उनका निवेश 50,000 करोड रूपये को पार कर गया है।