businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जोरदार लिवाली से शेयर बाजार गुलजार रहा, सेंसेक्स 500 अंक उछला

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex leapt 500 points 460539मुंबई । घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 505.72 अंकों यानी 1.15 फीसदी की उछाल के साथ 44,655.44 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में बीते सत्र से 140.10 अंकों यानी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 13,109.05 पर ठहरा। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 286.11 अंकों यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 44,435.83 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 44,730.79 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 44,118.10 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 93.25 अंकों की बढ़त के साथ 13,062.20 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 13,128.40 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 12,962.80 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 158.43 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 17,073.08 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 137.89 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 17,013.04 पर ठहरा।

बीएसई के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे तेजी वाले पांच शेयरों में सन फार्मा (5.51 फीसदी), इंडसइंड (4.37 फीसदी), टेक महिंद्रा (3.86 फीसदी), ओएनजीसी (3.82 फीसदी) और भारती एयरेटल (3.46 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में कोटक बैंक (1.40 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.36 फीसदी), टाइटन (1.21 फीसदी), बजाज फाइनेंस (0.94 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.50 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में 18 सेक्टरों मंे तेजी रही, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का सूचकांक (0.16 फीसदी) फिसलकर बंद हुआ।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (3.49 फीसदी), टेलीकॉम (2.52 फीसदी), टेक (24.2 फीसदी), आईटी (2.39 फीसदी) और तेल व गैस (2.12 फीसदी) शामिल रहे। (आईएएनएस)

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]