businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 190 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex goes up by 190 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 190.10 अंकों की तेजी के साथ 25,519.24 पर और निफ्टी 57.40 अंकों की तेजी के साथ 7,625.95 पर बंद हुआ। बीएसई में कारोबारों का रूझान सकरात्मक रहा। कुल 1738 शेयरों में तेजी और 1203 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 90 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। सुबह सेंसेक्स 147.73 अंकों की तेजी के साथ 25,476.87 पर खुला 190.10 अंकों यानी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 25,519.24 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबारों में सेंसेक्स ने 25,553.44 के ऊपरी और 25,437.05 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा (6.45 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.33 फीसदी), एचडीएफसी (3.16 फीसदी), एसएसएलटी (2.72 फीसदी) और इंफोसिस (2.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे गेल इंडिया (4.34 फीसदी), डॉ.रेड्डीज लैब (2.19 फीसदी), एनटीपीसी (1.59 फीसदी), हिदुस्तान यूनिलीवर (0.82 फीसदी) और टाटा पावर (0.77 फीसदी)। निफ्टी 51.30 अंकों की तेजी के साथ 7,619.85 पर खुला और 57.40 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 7,625.95 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 7,635.55 अंकों के ऊपरी और 7,598.60 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 49.87 अंकों की तेजी के साथ 9,012.05 और स्मॉलकैप सूचकांक 74.37 अंकों की तेजी के साथ 9,902.67 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। वाहन (2.65 फीसदी), रियल्टी (0.96 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.88 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी) और धातु (0.66 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बिजली (0.48 फीसदी), तेज खपत उपभोक्त वस्तु (0.41 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.12 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।