businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में दिखी तेजीए सेंसेक्स 11 अंक चढा

Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex goes up by 11 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में गुरूवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 11.44 अंकों की तेजी के साथ 25,561.16 पर और निफ्टी 16.05 अंकों की तेजी के साथ 7,640.45 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 8.80 अंकों की गिरावट के साथ 25,540.92 पर खुला और 11.44 अंकों यानी 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 25,561.16 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,613.03 के ऊपरी और 25,494.46 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 11.70 अंकों की गिरावट के साथ 7,612.70 पर खुला और 16.05 अंकों यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 7,640.45 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,655.65 के ऊपरी और 7,612.70 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 125.77 अंकों की तेजी के साथ 9,291.69 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 135.75 अंकों की तेजी के साथ 10,193.12 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (2.46 फीसदी), बिजली (2.36 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.11 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.16 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के चार सेक्टरों रियल्टी (0.77 फीसदी), तेल एवं गैस (0.42 फीसदी), वाहन (0.16 फीसदी) और बैंकिंग (0.01 फीसदी) में गिरावट रही।