businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट,सेंसेक्स 251 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex goes down by 251 pointsमुंबई। गुरूवार को शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 251.07 अंकों की गिरावट के साथ 25,062.67 पर और निफ्टी 76.05 अंकों की गिरावट के साथ 7,493.20 पर बंद हुआ। बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। सुबह सेंसेक्स 96.05 अंकों की गिरावट के साथ 25,217.69 पर खुला और 251.07 अंकों यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 25,062.67 पर बंद हुआ।

 दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,309.33 के ऊपरी और 25,021.23 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से शेयरों में तेजी दर्ज की गई। विप्रो (1.37 फीसदी), एलएंडटी (1.33 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.03 फीसदी), भारती एयरटेल (0.68 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.66 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (5.89 फीसदी), आरआईएल (3.70 फीसदी), एनटीपीसी (2.77 फीसदी), कोल इंडिया (2.29 फीसदी) और एचडीएफसी (1.82 फीसदी)। निफ्टी 15.15 अंकों की गिरावट के साथ 7,554.10 पर खुला और 76.05 अंकों यानी 1.00 फीसदी की गिरावट के साथ 7,493.20 पर बंद हुआ।

 दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,570.20 के ऊपरी और 7,481.30 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 27.82 अंकों की गिरावट के साथ 9,180.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 31.41 अंकों की गिरावट के साथ 9,981.38 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तुएं (0.88 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.69 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.33 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.15 फीसदी) और वाहन (0.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस (3.88 फीसदी), रियल्टी (2.74 फीसदी), धातु (1.15 फीसदी), बैंकिंग (1.13 फीसदी) और बिजली (0.81 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।