businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 99 अंक चढ़ा, निफ्टी 10815 पर बंद

Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gained 99 points nifty closed at 10815 445792मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के बाद सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 99.36 अंकों यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 36,693.69 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 47.15 अंक यानी 0.44 फीसदी चढ़कर 10,815.20 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 286.33 अंकों की बढ़त के साथ 36880.66 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 37,024.20 तक उछला जबकि निचला स्तर 36,533.96 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 83.80 अंकों की बढ़त के साथ 10,851.85 पर खुला और 10,894.05 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 10,756.05 तक फिसला।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 6.91 अंकों की बढ़त के साथ 13,403.74 पर ठहरा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 19.59 अंक फिसलकर 12,784.19 पर रुका।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी रही जबकि 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टेक महिंद्रा (5.53 फीसदी), एचसीएलटेक (3.48 फीसदी), रिलायंस (2.97 फीसदी), भारती एयरटेल (2.10 फीसदी) और इन्फोसिस (1.91 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (2.41 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.26 फीसदी), एचडीएफसी (2.11 फीसदी), पावरग्रिड (2.00 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.89 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 11 सेक्टरों में तेजी रही जबकि आठ सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में ऊर्जा (2.47 फीसदी), टेलीकॉम (1.93 फीसदी), टेक (1.61 फीसदी), आईटी (1.52 फीसदी) और धातु (1.37 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (1.52 फीसदी), हेल्थकेयर (1.49 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.39 फीसदी), युटिलिटीज (0.76 फीसदी), और पावर (0.59 फीसदी) शामिल रहे। (आईएएनएस)

[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ योग की कुछ मुद्राएं इन रोगियों के लिए घातक]


[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]