businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 504 अंकों की भारी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 25, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex falls by 504 points 405606मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 503.62 अंकों की गिरावट के साथ 38,593.52 पर और निफ्टी 148.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,440.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.94 अंकों की गिरावट के साथ 39,087.20 पर खुला और 503.62 अंकों या 1.29 फीसदी गिरावट के साथ 38,593.52 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,087.20 के ऊपरी स्तर और 38,510.97 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 255.58 अंकों की गिरावट के साथ 14,225.12 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 204.43 अंकों की गिरावट के साथ 13,383.77 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,564.85 पर खुला और 148.00 अंकों या 1.28 फीसदी गिरावट के साथ 11,440.20 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,564.95 के ऊपरी और 11,416.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से चार में तेजी रही, जिसमें बिजली (1.05 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.55 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.14 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - वाहन (3.84 फीसदी), रियल्टी (3.10 फीसदी), धातु (2.63 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (2.22 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (2.03 फीसदी)। (आईएएनएस)

[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]