businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 3300 अंक गिरकर संभला बाजार, निफ्टी में भी तेज रिकवरी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex falls 3300 points sustainable market nifty also recovers sharply 433747मुंबई। शेयर बाजार में सुबह 10.20 बजे एक बार फिर ट्र‍ेडिंग प्रारंभ की गई। इस दौरान करीब 3300 अंक की फिसलन के कुछ मिनटों बाद सेंसेक्‍स निचले स्‍तर से रिकवर होता दिखाई दिया। साढे दस बजे 1,082.74 अंक लुढ़क कर 31,695.40 पहुुंचा है। वहीं निफ्टी 278.35 नीचे आकर 9,311.80 तक पहुंच गया है।

इससे पहले आज शेयर मार्केट खुलते ही सेंसेक्‍स 30,305.59 अंक लुढ़क कर 29,687.52 अंक पर था। वहीं निफ्टी 966.10 की गिरावट के साथ 8,624.05 अंक पर पहुंच गया। आज ऐतिहासिक गिरावट दर्ज होने के बाद कारोबार को 45 मिनट के लिए रोक दिया गया था।

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी 10 फीसदी से अधिक लुढ़क गया और इस वजह से ट्रेडिंग रोक दी गई है। आपको बताते जाए कि शेयर बाजार में 10 फीसदी या उससे अधिक की गिरावट आने पर उसमें लोअर सर्किट लग जाता है।

इससे पहले गुरुवार काो कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह से भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी दहशत का माहौल रहा । इस दिन सेंसेक्स 2,919.26 अंक टूटकर 32,778.14 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 868.25 अंक लुढ़क कर 9,590.15 अंक पर रहा।बहरहाल, घरेलू शेयर बाजारों में मची अफरातफरी के बीच निवेशकों की 11 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डूब गई।

[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]


[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]