businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजाार लगातार 5 वें सत्र में रही गिरावट, सेंसेक्स 135 अंक लुढक़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex falls 135 points 395283मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही। सेंसेक्स 135 अंक लुढक़ कर करीब 37,848 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 60 अंक गिरकर 11,300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.49 अंकों की बढ़त के साथ 37,990.23 पर खुला लेकिन सत्र के आखिर में 135.09 अंकों यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 37,847.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,102.84 जबकि निचला स्तर 37,708.41 रहा।

सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी रही जबकि 24 शेयरों में गिरावट रही।

सेंसेक्स के सबसे अधिक तेजी वाले शेयरों में एशियन पेंट (3.42 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (2.06 फीसदी), एचडीएफसी (1.84 फीसदी), एचसीएलटेक (0.95 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.70 फीसदी ) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे अधिक गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (3.87 फीसदी), बजाज फाइनेंस (3.17 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.17 फीसदी), टाटा स्टील (3.06 फीसदी) और हीरोमोटोकार्प (2.63 फीसदी ) शामिल रहे।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.6 अंकों की कमजोरी के साथ 11,372.25 पर खुला और 59.75 अंकों यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 11,271.30 पर बंद  हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,359.75 जबकि निचला स्तर 11,229.80 रहा।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 205.72 अंकों यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 13,709.77 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 162.66 अंकों यानी 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 13,043.57 पर रहा।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर का सूचकांक 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ बाकी सभी सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई।

सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (2.48 फीसदी), ऑटो (1.98 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.91 फीसदी), तेल व गैस (1.67 फीसदी) और औद्योगिक (1.61 फीसदी) शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]