businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में बनी रही नरमी, 39,000 से नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex ends below 39k 381281मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को मंदी का रुख रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39,000 के मनावैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। एनएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि कारोबार के आरंभ में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 39,036.51 पर खुला, लेकिन कारोबार के अंत में 50.12 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 38,981.43 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,189.95 और निचला स्तर 38,882.99 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र से 23.40 अंकों यानी 0.20 फीसदी फिसलकर 11,724.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,789.30 रहा जबकि निचला स्तर 11,699.55 रहा।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 91.19 अंकों यानी 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,798.23 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 31.43 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 14,593.13 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 सेक्टरों में गिरावट रही जबकि छह सेक्टरों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों के सूचकांकों में टेलीकॉम (1.97 फीसदी), एनर्जी (0.49 फीसदी), कैपिटल गुड्स (0.32 फीसदी), पावर (0.25 फीसदी) और फाइनेंस (0.08 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों के सूचकांकों में इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी (1.84 फीसदी), टेक (1.49 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.95 फीसदी), हेल्थकेयर (0.80 फीसदी) और बैंक इन्डेक्स (0.57 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में यस बैंक (3.45 फीसदी), पावरग्रिड (1.99 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.66 फीसदी), हीरोमोटोकार्प (1.55 फीसदी) और कोटक बैंक (1.49 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (3.29 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.23 फीसदी), इंड्सइंड बैंक (2.81 फीसदी), इन्फोसिस (2.68 फीसदी) और एचसीएल टेक्नोलोजी (1.98 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई पर कुल 2,910 शेयरों में कारोबार हुए जिनमें 1,164 में तेजी दर्ज की गई, जबकि 1,553 में गिरावट रही और 193 शेयर अपरिवर्तित रहे।

(आईएएनएस)

[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]


[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]