businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 2700 अंक लुढ़का, निफ्टी 800 अंक टूटा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex drops 2700 points nifty breaks 800 points 435139मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को फिर बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 2,700 अंकों से ज्यादा टूटकर 27,132 तक गिरा जबकि निफ्टी 800 अंक लुढ़ककर 7941 पर आ गया। कोरोना वायरस के कहर से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है और बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है।

सुबह 9.39 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 2,781.99 अंक यानी 9.30 फीसदी की गिरावट के साथ 27,133.97 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 745.10 अंकों यानी 8.52 फीसदी की गिरावट के साथ 8,000.35 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले कमजोरी के साथ 27,608.80 पर खुला और 27,900.83 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 27,132.28 पर आ गया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 7,945.70 पर खुला और 8,159.25 तक चढ़ने के बाद लुढ़ककर 7,941.65 पर आ गया।

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, जिसके चलते बाजार में निराशा का माहौल बना हुआ है बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है। (आईएएनएस)

[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]