businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 1375 अंक लुढ़का, में निफ्टी 379 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex drops 1375 points nifty drops 379 points 436057मुंबई। कोरोना के कहर के घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर सोमवार को जारी रहा। बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स पिछले सत्र से 1375.27 अंकों यानी 4.61 फीसदी की गिरावट के साथ 28,440.32 पर बंद हुआ और निफ्टी 379.15 अंकों यानी 4.38 फीसदी की गिरावट के साथ 8,281.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 षेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 589.04 अंकों की गिरावट के साथ 29,226.55 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 28,290.99 तक लुढ़का जबकि सेंसेक्स का उपरी स्तर 29,497.57 रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से छह शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। तेजी वाले पांच शेयरों में टेक महिंदरा (4.94 फीसदी), नेस्टले इंडिया (4.49 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.50 फीसदी) हिंदुस्तानलीवर (2.19 फीसदी) और टाइटन (0.77 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टेक बजाज फाइनेंस (11.95 फीसदी), एचडीएफसी (10.92 फीसदी), टाटा स्टील (8.36 फीसदी) एचडीएफसी बैंक (7.96 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (7.67 फीसदी) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 षेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफटी 274.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,385.95 पर खुला और 8,244 तक लुढ़का जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 8,576 रहा।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक 224.88 अंकों यानी 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 10,312.98 पर जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 166.30 अंकों यानी 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 9,330.94 पर रूका।

बीएई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों में गिरावट रही जबकि दो सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (7.01 फीसदी), फाइनेंस (6.94 फीसदी), बैंक इंडेक्स (5.85 फीसदी), ऑटो (5.44 फीसदी) और टेलीकॉम (3.89 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, हेल्थकेयर में 1.07 फीसदी जबकि एफएमसीजी के सूचकांक में 0.67 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। (आईएएनएस)

[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]