businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट,सेंसेक्स 348 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down by 348 pointsमुंबई। शुक्रवार को बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 348.04 अंकों की गिरावट के साथ 25,228.17 पर और निफ्टी 107.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,542.10 पर बंद हुए। सुबह सेंसेक्स 100.84 अंकों की तेजी के साथ 25677.05 खुला और 348.04 अंकों या 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 25,228.17 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,688.31 के ऊपरी 25,171.61 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से मात्र चार शेयरों हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.71 फीसदी), डा. रेड्डीज लैब (0.51 फीसदी), इंफोसिस (0.48 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.16 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले शेयरों में एक्सिस बैंक (4.48 फीसदी), हीरो मोटोकार्प (4.42 फीसदी), टाटा स्टील (4.40 फीसदी), एनटीपीसी (4.30 फीसदी) और हिंडाल्को इंड्स्ट्रीज (3.94 फीसदी) प्रमुख रहे। निफ्टी 18.30 अंकों की तेजी के साथ 7,668.20 पर खुला और 107.80 अंकों या 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 7,542.10 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,678.50 के ऊपरी और 7,525.35 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 230.38 अंकों की गिरावट के साथ 8,935.93 पर और स्मॉलकैप 310.90 अंकों की गिरावट के साथ 9,674.58 पर बंद हुए। बीएसई के 12 में से मात्र एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.13 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (5.24 फीसदी), बिजली (3.53 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.21 फीसदी), धातु (3.01 फीसदी) और बैंकिंग (2.31 फीसदी) प्रमुख रहे।