businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 22 अंक नीचे,निफ्टी में 6.70 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down by 22 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रूख रहा। सेंसेक्स 21.79 अंकों की गिरावट के साथ 27,090.42 पर और निफ्टी 6.70 अंकों की तेजी के साथ 8,121.45 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 27.18 अंकों की तेजी के साथ 27,139.39 पर खुला और 21.79 अंकों या 0.08 फीसदी गिरावट के साथ 27,090.42 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,247.17 के ऊपरी और 27,047.68 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (2.71 फीसदी), मारूति (1.29 फीसदी), सिप्ला (1.22 फीसदी), एचडीएफसी (1.08 फीसदी) और विप्रो (0.98 फीसदी) में सबसे अधिक तेजी रही।

 सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एलएंडटी (2.51 फीसदी), ओएनजीसी (2.26 फीसदी), एसबीआई (1.92 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.73 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.57 फीसदी)। निफ्टी 14.65 अंकों की तेजी के साथ 8,129.40 पर खुला और 6.70 अंकों या 0.08 फीसदी तेजी के साथ 8,121.45 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,160.90 के ऊपरी और 8,105.35 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.39 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.33 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.07 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे पूंजीगत वस्तु (1.89 फीसदी), तेल एवं गैस (1.22 फीसदी), रियल्टी (0.81 फीसदी), वाहन (0.70 फीसदी) और धातु (0.50 फीसदी)।