businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 80 अंक नीचे, निफ्टी में 3 अंकों की मामूली बढ़त

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 80 points 402229मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.32 अंकों की गिरावट के साथ 36,644.42 पर और निफ्टी 3.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,847.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.97 अंकों की तेजी के साथ 36,821.71 पर खुला और 80.32 अंकों या 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 36,644.42 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,898.99 के ऊपरी और 36,541.88 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (7.81 फीसदी), ओएनजीसी (5.17 फीसदी), यस बैंक (4.12 फीसदी), एनटीपीसी (3.26 फीसदी) व मारुति (2.41) में तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एचडीएफसी (2.67 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.16 फीसदी), टीसीएस (1.35 फीसदी), एचसीएल टेक (1.26 फीसदी) और कोटक बैंक (1.23 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 19.43 अंकों की तेजी के साथ 13,283.01 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 89.93 अंकों की तेजी के साथ 12,495.85 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.30 अंकों की तेजी के साथ 10,860.95 पर खुला और 3.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ या 0.03 फीसदी तेजी के साथ 10,847.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,920.10 के ऊपरी और 10,816.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में 16 में तेजी रही। तेल एवं गैस (2.47 फीसदी), धातु (2.42 फीसदी), ऑटो (2.13 फीसदी), यूटीलिटी (2.01 फीसदी) और बिजली (1.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- रियल्टी (1.77 फीसदी), वित्त (0.99 फीसदी) और बैंकिंग (0.91 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1451 शेयरों में तेजी और 989 में गिरावट रही, जबकि 145 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ बुजुर्गो में बढ़ती जाती है ये इच्छा]


[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]