businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिकवाली के भारी दबाव में 580 अंक लुढक़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी 1.58 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 580 points 392330नई दिल्ली। मुंबई-घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में सोमवार को बेंचमार्क शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा लुढक़ गया। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार में 1.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न 11.45 बजे पिछले सत्र से 581.21 अंकों यानी 1.30 फीसदी लुढक़कर 38,932.18 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिरकर 38,999.50 पर आ गया जबकि सत्र के आरंभ में सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 39,476.38 पर खुला था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफट्ी भी  186.85 अंकों यानी 1.56 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 11,624.30 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी 11,647.75 तक लुढक़ा। सत्र के आरंभ में निफ्टी भी पिछले सत्र मुकाबले कमजोरी के साथ 11,770.40 पर खुला और 11,771.90 तक उठा मगर, बिकवाली का दबाव बढऩे के कारण सूचकांक लुढक़ गया।

अमेरिका में पिछले सप्ताह जॉब डॉटा मजबूत आने से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होने से एशिया बाजारों में नकरात्मक रुझान रहा। इसके अलावा, पिछले सप्ताह शुक्रवार को संसद में पेश किए गए आम बजट 2019-20 के प्रावधानों को लेकर निवेशकों में असमंजस की स्थिति बरकरार है, जिससे शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान देखने को मिला।

बाजार के जानकार बताते हैं कि खासतौर से सरकार द्वारा शेयर बायबैक पर कर लगाने और सूचीबद्ध कंपनियों में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने की घोषणा से घरेलू निवेशकों में निराशा का माहौल बना है।
(आईएएनएस)

[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यह मैजिक केक..]


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]